विधायक मोहन वर्मा ने परिजनों से मिलाया दुख, न्याय का दिलाया भरोसा
कुशीनगर : रामपुर झुरिया गांव में राजन यादव की गोली मारकर हुई हत्या के बाद शनिवार को हाटा के विधायक मोहन वर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और मामले में शीघ्र न्याय दिलाने का भरोसा दिया। विधायक वर्मा ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर मामले की गंभीरता से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने बताया कि पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर दिया है और हत्यारोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। विधायक ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून का राज है। अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता है।” गौरतलब है कि बीते दिनों राजन यादव बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्टर : सत्यनारायण चौरसिया

No Previous Comments found.