सजीव प्रसारण के साथ बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

कुशीनगर : सोमवार को प्रातः 10 बजे लखनऊ स्थित लोक भवन में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ किया। इस विशेष अवसर का सजीव प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से पूरे प्रदेश में किया गया।
सुकरौली विकासखंड स्थित बीआरसी सभागार में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्मार्ट टीवी के माध्यम से यूट्यूब पर दिखाया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप मे सुकरौली चेयरमैन राजनेति कश्यप उपस्थित रहे। उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती जया राय, कैंपस विद्यालय सुकरौली-2 के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद रहीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रारंभ किए गए कार्यक्रमों में छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक तकनीक से युक्त स्कूल व्यवस्था, शिक्षक प्रशिक्षण एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी गई है।
कार्यक्रम के पश्चात बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा। मुख्य अतिथि श्री राजनेति कश्यप ने बच्चों की प्रस्तुति की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के मंच बच्चों की छिपी प्रतिभा को उजागर करने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम उत्साह, अनुशासन और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।
रिपोर्टर : सत्यनारायण चौरसिया
No Previous Comments found.