परिवारिक विवाद के बाद युवक ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या

कुशीनगर : पटहेरवा गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के पटहेरवा के यादव टोली में परिवारिक विवाद के बाद तीस वर्षीय युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है।मृतक के छोटे छोटे तीन बच्चे है।घटना के समय मृतक की पत्नी मायके गयी थी।

घटना के सबंध में ज्ञात हुआ है कि युवक सोहन प्रसाद(30) व उसके पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था ।पत्नी विवाद के चलते अपनी मायके बच्चों के साथ चली गयी है।सोहन गुरुवार को कई बार शराब भट्टी पर गया और शाम को घर लौटा तो अपने कमरे में सोने चला गया।लेकिन कुछ देर बाद उसकी माँ धनमती देवी उसे जगाने गयी तो वह कमरे में लगें पंखे से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।इसके बाद उसके माँ के शोर मचाने पर परिजन उसे नीचे उतारे व चिकित्सक से जांच कराई तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी।बाद में सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है।घटना के समय मृतक की पत्नी मायके गयी थी।सूचना के बाद वह भी पहुँच गयी।मृतक के तीन बच्चे छोटे छोटे है।जिनकी उम्र आठ वर्ष के अंदर है।प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र ने बताया है कि युवक की लाश अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया है।रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.