71-71 लाला गैंग का पर्दाफाश, 12 बदमाश गिरफ्तार, अवैध असलहे और मोबाइल बरामद

कुशीनगर : सोशल मीडिया पर धौंस जमाकर दहशत फैलाने वाले चर्चित 71-71 लाला गैंग के 12 सदस्यों को कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, 10 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तारी के दौरान गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने तीन बदमाशों को मौके से दबोच लिया, जबकि शेष 9 को पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पकड़ा गया।
सोशल मीडिया पर फैलाते थे दहशत
थाना कोतवाली हाटा क्षेत्र में सक्रिय 71-71 गैंग के सदस्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध असलहा और धारदार हथियारों की फोटो व वीडियो अपलोड कर वायरल करते थे। इसके माध्यम से ये लोग क्षेत्र में अपनी दबंगई और दहशत कायम करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए थाना हाटा में मुकदमा पंजीकृत किया था।
तीन बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग
सोमवार को थाना हाटा व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम छपरा भगत कट से पूरब चकनरायनपुर प्राथमिक विद्यालय के पास चेकिंग कर रही थी। तभी कसया की ओर से आ रही एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अरबाज अली, जुबेर अहमद उर्फ जुबेर लाला और अफरोज खान को गिरफ्तार कर लिया।
अन्य 9 अभियुक्त भी चढ़े पुलिस के हत्थे
गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने गैंग के अन्य 9 सदस्यों को भी दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में परसौना खुर्द, पिपरा कपूर और महुई गांव के युवक शामिल हैं।
बरामद असलहे और अन्य सामग्री
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे .315 बोर, तीन जिंदा और दो खोखा कारतूस, एक बाइक, 10 मोबाइल फोन और 260 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार और क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
1. अरबाज अली
2. जुबेर अहमद उर्फ जुबेर लाला
3. अफरोज खान
4. आकिब खान
5. मो. हसन
6. रफीउल्ला खान
7. कलीम खान
8. सेराज अली
9. रवि बर्नवाल
10. इरफान आलम
11. इमरान खान
12. अनवर अली
पंजीकृत धाराएं:
मुकदमा संख्या 426/2025 धारा 191(2)/115(2)/351(3)/109(1) बीएनएस, 67 IT एक्ट, 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम को सफलता पर प्रशंसा
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना हाटा व स्वाट टीम के कुल 17 सदस्य शामिल रहे। पुलिस टीम की इस कार्रवाई को लेकर आम जनता में राहत का माहौल है।
रिपोर्टर : सत्यनारायण चौरसिया
No Previous Comments found.