कार सवार युवकों के पटियाला के व्यापारी को उठाया,पुलिस जांच में लगी

कुशीनगर : पटहेरवा थाना क्षेत्र के पटहेरिया चौराहे पर रविवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मची गयी।जब एक लग्जरी सवार आधा दर्जन व्यक्तियों ने पटियाला(पंजाब) के एक कृषियंत्र कंपनी के एमडी को चौराहे पर स्थित एक दुकान से नास्ता करते समय उठा लिया और गोरखपुर की ओर चले गये।व्यापारी के साथ मौजूद लोग घबड़ा गये और उन्होंने ने एसपी सहित स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी।घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने यह बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस ने एमडी को उठाया है।

सुबह करीब आठ बजे के आसपास बोलेरों सवार चार युवक पटहेरिया-समउर मार्ग पर अपनी बोलेरों खड़ी कर बगल की एक चाय की दुकान में नास्ता कर रहे थे।उनके बोलेरों खड़ी होने के मात्र दस मिनट बाद एक लग्जरी कार भी वहां आकर रुकी और कार से चार लोग उतरे।नास्ता कर रहे चार व्यक्तियों में एक कि गिरहबान पकड़ी और उसे असलहे की नोंक पर कवर कर कार में बैठा लिया और समउर की ओर गये और फिर आगे से कार मोड़ कर फिर गोरखपुर की ओर निकल गये।जिस युवक को लग्जरी कार सवार लोग साथ ले गए वह पटियाला के कंबाइन मशीन कंपनी के एमडी अमरजीत(45) सिंह(पंजाबी) थे।उनके साथी यशवीर सिंह(40),गुरूपाल सिंह(35) काला सिंह एसटीएफ कालोनी पटियाला बताया कि वह पटियाला पंजाब से शुक्रवार को चले थे और कृषियंत्र बेचने वाले दुकानदारों से अपने प्रोडक्ट(कंबाइन मशीन) के संबध में  व्यापारिक चर्चा करते हुये यहां पहुँचे थे।वह सिवान (बिहार)तक जाते और उन्हें कल वापस पटियाला लौटने की प्लानिंग थी।इसी बीच यह घटना हो गई।जबकि इस सबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया जांच यह ज्ञात हुआ है कि एमडी को उठाने वाले मध्यप्रदेश पुलिस के लोग थे।उठाया गया व्यक्ति धोखाधड़ी में वांछित था।जिसके पीछा करते पुलिस यहां तक पहुँची थी।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.