खलवापट्टी मीर माइनर नहर से सपही बुजुर्ग पूरब टोला सम्पर्क मार्ग बनवाने को लेकर प्रदर्शन

कुशीनगर : तमकुही विकास खंड के खलवापट्टी स्थित मीर माइनर नहर से निकलकर सपही बुजुर्ग पूरब टोला जाने वाली संपर्क मार्ग को शीघ्र बनवाने की मांग को लेकर बुधवार को समाज सेवी नन्दलाल विद्रोही के नेतृत्व में ग्रामीणों संग महिलाओं ने शिवमन्दिर परिसर के बग़ल में सड़क पर प्रदर्शन किया उन्होंने ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द इस सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
समाजिक कार्यकर्ता नन्दलाल विद्रोही के नेतृत्व में बुधवार की दोपहर खलवापट्टी स्थित मीर माइनर से निकलकर सपही बुजुर्ग पूरब टोला स्थित शिव मंदिर परिसर के समीप सड़क पर प्रदर्शन कर रहे केदार प्रसाद,रामेश्वर कुशवाहा,नर्मदा सिह,मंगल खरवार,मुन्ना सिंह,सत्यप्रकाश,बिट्टू सिह,त्रिभुवन,राहुल कुशवाहा,महेश कुशवाहा,संगीता देवी,शारदा देवी,अमरावती देवी,गायत्री देवी,गीता देवी,रेणु देवी,सन्ध्या देवी,आरती
आदि लोगो ने बताया कि इस खलवपट्टी मीर माइनर से निकलकर सपही बुजुर्ग पूरब टोला सम्पर्क मार्ग सड़क जो कच्ची है इस सड़क को तत्काल बनवाने की मांग करते हुये लोकनिर्माण विभाग के खिलाफ नारे बाजी की।ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क को बनवाने से करीब 1600 आबादी वाले गांव की लोगो को सहुलियत मिलेगी।इस सड़क की लंबाई करीब तीन किलोमीटर है।इस सडक से गुजरने वाले बच्चे बूढ़े आये दिन गिरकर चोटिल हो जाते है।इस सम्पर्क मार्ग से गांव से लेकर मन्दिर,स्कूल आदि जुड़े है। बच्चे स्कूल जाते है तो घटना दुर्घटना होती रहती है।लेकिन आज तक किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं गया। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर शीघ्र इस समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो ग्रामीण बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।इस दौरान समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.