कसया मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

कुशीनगर : तमकुहीरोड- कसया मार्ग पर ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ स्थित डीपीएस मोड़ के सामने रविवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बाइकों पर सवार दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं।

घटना रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत दुमही पश्चिम टोला (बड़वा टोला) निवासी संतोष राय (43) अपने गांव के ओम राय (45) के साथ बाइक से तमकुहीरोड चीनी मिल की ओर जा रहे थे। वहीं बरवाराजापाकड़ के जमुआन टोला निवासी सीताराम कुशवाहा (45) अपने गांव के भरवलिया टोला निवासी हरेराम कुशवाहा (40) के साथ तमकुही रोड से गांव लौट रहे थे। डीपीएस मोड़ के सामने दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में संतोष राय और सीताराम कुशवाहा गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह की मदद से सभी घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। सीताराम की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार जारी है। वहीं हरेराम कुशवाहा और ओम राय को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूचना पर पहुंचे तुर्कपट्टी थाने के एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.