बारिस से कुछ दिन पहले बनी नाली गिरी ग्रामीणों ने लगाया अनियमता का आरोप

कुशीनगर- तमकुही विकास खण्ड के ग्राम पंचायत करमैनी के टोला रामकोला में रसूल मिया के घर से रविन्द्र के घर तक निर्माण कार्य हुआ है।आरोप है कि दो दिन से रुक रुक के हो रही बारिश से दस दिन पूर्व बनी नाली कई जगह टूट कर गिर गया है। 
ग्रामीणो का आरोप है कि निर्माण कार्यो में गुडवत्ता व लापरवाही के कारण भरभरा कर गिर गया है।ग्रामीण वृजेश प्रसाद,राजेश प्रसाद,मोहमदिन,जयचंद कुशवाहा,हरींनरेस,हरिलाल,रामानन्द,प्रभु कुशवाहा,रामआश्रय आदि लोगो ने बताया कि नाली निर्माण में घटिया सामग्रीयो का इस्तेमाल किया गया है।जिसकी शिकायतअधिशासी अधिकारी से की गई है।ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से जाच कराने की मांग किया है।
जब कि बीडीओ अनिल राय का कहना है।इस मामले की जानकारी उन्हें नही थी दो दिन के अंदर जाच करा कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.