हनुमान सरोवर व मंदिर परिसर के सुंदरीकरण के लिए सांसद को सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर- तमकुहीराज तहसील के बरवा राजापाकड़ गांव के बहुरिया टोला बाजार स्थित हनुमान सरोवर व मंदिर परिसर के सुंदरीकरण की मांग को लेकर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। जनसंपर्क कार्यालय पर सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि सरोवर के चारों ओर कुल पांच मंदिर हैं। बीच में हनुमान मंदिर तथा किनारों पर शिव, श्रीराम-जानकी, राधाकृष्ण और शनिदेव मंदिर। यह क्षेत्र दक्षिणी-पश्चिमी छोर पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार, एएनएम सेंटर, ओवरहेड टैंक और विद्यालयों से घिरा हुआ है, जहां हमेशा चहल-पहल बनी रहती है। पश्चिमी तट से गुजरने वाली सड़क कसया-तमकुही मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ती है। इसी तट पर ढाई सौ से अधिक छठ वेदियां बनी हुई हैं, जहां पर्व-त्योहारों पर हजारों महिलाएं अर्घ्य अर्पित करती हैं। यदि इस धार्मिक स्थल का सौंदर्यीकरण और विकास कराया गया तो यह श्रद्धालुओं के लिए सुविधा और पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र बन सकता है। सांसद से शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान भाजपा पटहेरवा मंडल अध्यक्ष अमलेश तिवारी, उपाध्यक्ष डा. काशीनाथ वर्मा, मंडल महामंत्री राजन सिंह और पूर्व महामंत्री संतोष गोंड ने सांसद प्रतिनिधि धीरज त्रिपाठी व सुरेंद्र सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.