धर्मपरिवर्तन कराने के लिये किया अपहरण,मदरसे रखा ग्यारह दिन,कार्यवाई की मांग

कुशीनगर : पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव करमैनी के एक व्यक्ति ने अपनी लड़की को जबरिया अपहरण कर ग्यारह दिन तक मदरसे के प्रिंसिपल के सहयोग से मदरसे में रखने का आरोप लगाते हुये।सोमवार को पुलिसअधीक्षक को शिकायत पत्र देते हुए पीड़ित ने आरोपित व मदरसे के प्रिंसिपल के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है।

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र में लिखा है कि उसकी लड़की को गांव के बाढू उर्फ सिराजुद्दीन द्वारा 31 जुलाई की भोर में जबरिया शौच जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था।उसके विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।लेकिन वह लड़की के अपहरण कर के तमकुहीराज स्थित एक मदरसे में ग्यारह दिन तक मदरसे के प्रिंसिपल के सहयोग से रखा।प्रिंसिपल व आरोपित द्वारा लगातार लड़की के धर्मपरिवर्तन करने के लिये दबाव बनाया जा रहा था।पुलिस ने जब खोजबीन किया तो आरोपित लड़की को तमकुहीराज ओवरब्रीज के पास छोड़कर फरार हो गया और मदरसे के प्रिंसिपल द्वारा अपनी कार से लड़की को लबनिया चौराहे पर छोड़कर पुलिस को सूचित किया गया और स्वयं फरार हो गया।पूरे प्रकरण में मदरसे की प्रिंसिपल की भूमिका बहुत संदिग्ध रही है।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पूरे प्रकरण की जांच कर मदरसे के प्रिंसिपल के विरुद्ध भी कार्यवाई की जाये।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.