छात्रों व वनकर्मियों ने मिलकर की घाट की सफाई

कुशीनगर - गंगा-नदी संरक्षण को लेकर जागरूकता का दिया संदेश नदियां हमारी जीवनरेखा, इन्हें प्रदूषण से मुक्त रखना हमार जिम्मेदारी सेवरही से सटे बांसी नदी के शिवाघाट पर गुरुवार को नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राएं, वन विभाग के कर्मी और स्थानीय लोग एक साथ जुटे और घाट की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। यह अभियान तमकुही वन रेंज के तत्वावधान में रेंजर हरिकेश बहादुर नायक के नेतृत्व में संपन्न हुआ। लीलावती देवी साइंस इंटरमीडिएट कालेज के छात्रदल ने नदी किनारे फैली गंदगी को हटाकर स्वच्छ वातावरण बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता की शपथ भी ग्रहण की। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि त्रिभुवन जयसवाल ने कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियाँ हमारी जीवनरेखा हैं, इन्हें प्रदूषण से मुक्त रखना हमारी साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों के प्रयासों को प्रेरणादायक बताया। प्रबंधक नंदलाल त्रिपाठी ने कहा कि जब युवा वर्ग सामाजिक दायित्व को समझता है तो समाज में सकारात्मक बदलाव निश्चित रूप से आता है।

रेंजर हरिकेश बहादुर नायक ने कहा कि स्वच्छ जल ही स्वस्थ जीवन का आधार है और इसके लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों में सामूहिक भागीदारी से ही लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
इस मौके पर वन दारोगा नंद राव, धीरेंद्र दीक्षित, वन रक्षक संजय सिंह, इंद्रजीत यादव, चंद्रप्रकाश, त्रिभुवन जयसवाल, नंदलाल त्रिपाठी, हरिकेश बहादुर नायक मौजूद रहे।

रिपोर्टर - सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.