सुप्रीम कोर्ट में में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर शिक्षकों ने जताया आभार

कुशीनगर - तमकुहीराज नानटेट शिक्षकों ने सीएम व बेसिक शिक्षा मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उपजे संकट पर सरकार की तत्परता को सराहा गया दुदही शिक्षक भवन परिसर में गुरुवार को नानटेट शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में त्वरित पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह सहित प्रदेश सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।गौरतलब है कि गत एक सितंबर को उच्चतम न्यायालय ने देशभर के ऐसे शिक्षकों को जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण नहीं की, उन्हें दो वर्ष के भीतर परीक्षा पास करने या अन्यथा नौकरी से बाहर किए जाने का आदेश दिया था। इस आदेश के विरोध में विभिन्न शिक्षक संघ आंदोलनरत थे और समय-समय पर ज्ञापन सौंप रहे थे। इसी क्रम में 16 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नानटेट शिक्षकों को योग्य बताते हुए अनुभव को तरजीह दी और तत्काल पुनर्विचार याचिका दाखिल कराई। प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र राय ने कहा कि सरकार ने समय रहते शिक्षकों के हित में जो पहल की है, वह ऐतिहासिक है। इससे न केवल नानटेट शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित होगा बल्कि शिक्षा व्यवस्था को भी स्थिरता मिलेगी। जूशिसं के अध्यक्ष बांकेबिहारी लाल ने कहा कि यह निर्णय शिक्षकों के आत्मविश्वास को मजबूत करेगा। प्राशिसं के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव, जूशिसं के मंत्री योगेंद्र शर्मा,मुनौव्वर अली,ओपी सिंह और अनिल चौरसिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक विद्या सिंह ने की और संचालन प्राशिसं के मंत्री रामनिवास जायसवाल ने किया। बैठक में व्यास मिश्र,ज्ञानप्रकाश पांडेय,रमेश पटेल,योगेश मिश्र,रवि मल्ल,नरेंद्र शर्मा,अरविंद दुबे,प्रदीप मिश्र,जवाहर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर -सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.