जहरीला सांप काटने से 22 वर्षीय शिक्षिका की हुई मौत

कुशीनगर : तमकुहीराज क्षेत्र के गौरी श्रीराम टोला रामनगर निवासी श्री प्रभुनाथ यादव की पुत्री, शिक्षिका आरती यादव की सर्पदंश से हुई मौत। दुखद मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर उनके निवास पर आस पास गांव के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हुए और मौके पर पूर्व विधायक डॉ पी के भी मौजूद हुए इस दुखद मृत्यु पर परिजनों को ढांढस बंधाया साथ ही मौके से ही उपजिलाधिकारी, तमकुहीराज से दूरभाष पर वार्ता कर घटना की जानकारी दी गई और पीड़ित परिवार को सभी प्रकार की अनुमन्य सहायता प्रदान करने की मांग की गई।
गांव के लोगों ने बताया कि दिवंगत आरती यादव एक निजी विद्यालय में अध्यापन कर अपने परिवार की आजीविका चला रही थीं। वह बचपन से ही अत्यंत मेधावी थीं। उनका इस प्रकार असमय जाना सम्पूर्ण परिवार एवं समाज के लिए अत्यंत दुःखद एवं अपूरणीय क्षति है।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.