रीजनल रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता पटना में कुशीनगर के छात्रों ने किया प्रतिभाग

कुशीनगर : राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम भारत सरकार के अंतर्गत राज्य रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता के विजेता कुशीनगर बीआईसी पडरौना के छात्र सूर्यांश कश्यप एवं प्रियांसी गुप्ता ने पटना के गांधी टावर सेमिनार में "रीजनल रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता" 22 सितम्बर 2025 को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम पटना द्वारा प्रायोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के तरह से प्रतिभाग किया जिसमे तेलांगाना के छात्रों में बाजी मारी ।

ज्ञातब्य हो कि गाँधी टॉवर,पटना में रीजनल रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में यूपी,बिहार, गुजरात,दादरा नगर हवेली एवं दमन दिव, गुजरात झारखण्ड, छत्तीसगढ़ व उड़ीसा राज्य के विजेताओं ने प्रतिभाग किया था काफी कड़ा मुकाबला में प्रथम तेलंगाना,द्वितीय स्थान छत्तीसगढ़ व तृतीय स्थान उड़ीसा के छात्रों ने बाजी मारी वही बीआईसी पडरौना, कुशीनगर के छात्रा प्रियांसी गुप्ता एवं सूर्यांश कश्यप ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करने की वावजूद यूपी व बिहार के छात्रों को संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा ।
 जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एस एन त्रिपाठी ने कहा कि खुशी है कि राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में कुशीनगर के ग्रामीण क्षेत्र एवं हिन्दी भाषी बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा कान्वेंट स्कूल के छात्रों को टक्कर दिया छात्र ईमानदारी और लगन से अध्ययन करे भविष्य उज्जवल होगा ।
बीआईसी ग्रुप के चेयरमैन एन पी कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाग की कमी नही है बच्चों को संसाधन मिले तो हर क्षेत्र में परचम लहरायेंगे इस उपलब्धि के लिए प्रियांसी गुप्ता व सूर्यांश कश्यप सहित विद्यालय परिवार के प्रयास की तारीफ करता हु एवं बच्चों को मौका दिलाने के लिए  स्वास्थ्य विभाग का आभारी हु ।
जिला टीबी एचआईवी समन्वयक चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी में एचआईवी-एड्स की सही जानकारी रोकथाम के लिए बचाव उपाय और ट्रीटमेन्ट आदि का प्रसार-प्रचार किया जाना है ताकि स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत का नारा बुलन्द हो सके ।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.