सेंट जेवियर्स स्कूल तमकुही रोड शाखा में हुआ विज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

कुशीनगर : सेंट जेवियर्स स्कूल तमकुही रोड शाखा में 27 सितंबर को तीसरा एम.एस.स्वामीनाथन अंतर् विद्यालय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सेंट जेवियर्स स्कूल के भाटपार रानी, रुद्रपुर, गौरी बाजार एवं तमकुही रोड शाखाओं के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभाजित किया गया था कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थी सब-जूनियर वर्ग में, कक्षा छः से आठ तक के विद्यार्थी जूनियर वर्ग में तथा कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थियों को सीनियर वर्ग में बांटा गया था।
इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा-
सब जूनियर वर्ग में सेंट ज़ेवियर्स तमकुही रोड शाखा विजेता तथा भाटपार रानी शाखा उपविजेता बना,
जूनियर वर्ग में भाटपार रानी विजेता तथा रुद्रपुर शाखा उपविजेता बना, सीनियर वर्ग में रुद्रपुर शाखा विजेता तथा भाटपार रानी उपविजेता बना।
विद्यालय के प्रधानाचार्य
डॉ.आशुतोष तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा विज्ञान के क्षेत्र में एम.एस.स्वामीनाथन के योगदान पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के निदेशक श्री रणवीर जायसवाल ने सभी वर्गों में विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट तथा 5100 रुपए तथा उपविजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट के साथ 2100 रुपए की नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस प्रतियोगिता में भाटपार रानी सेंट जेवियर्स के प्रधानाचार्य राकेश मिश्रा, रुद्रपुर सेंट जेवियर्स विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित पटवा तथा गौरी बाजार सेंट जेवियर्स के प्रधानाचार्य शुभम मिश्रा आदि अतिथिगण मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.