दुमही में हिंदू-मुस्लिम पक्ष आमने-सामने,पुलिस ने संभाला हालात

कुशीनगर : सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत दुमही में पंचायत भवन की चाबी को लेकर सोमवार की रात दो अलग-अलग संप्रदाय के युवकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और दुर्गा पूजा पांडाल के पास अफरा-तफरी मच गई।

तनावपूर्ण माहौल के बीच मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों के लोग फिर आमने-सामने आ गए। बहस बढ़ते ही दोबारा हाथापाई शुरू हो गई। मामला हिंदू-मुस्लिम पक्षों के बीच होने के कारण ग्रामीणों में सनसनी फैल गई और किसी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी राकेश प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष धीरेंद्र राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को हटाकर हालात काबू में किए। गांव के बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों की मदद से दोनों पक्षों को समझाया गया। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया।  पुलिस की तत्परता से गांव में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से बच गया। एसओ ने कहा कि धार्मिक आयोजन में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.