प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी अब ब्लाक स्तरीय मुकाबले में लेंगे भाग

कुशीनगर : दुदही न्याय पंचायत की विधायक-सांसद व बेसिक बाल संयुक्त क्रीड़ा प्रतियोगिता सोमवार को गौरीश्रीराम मिनी स्टेडियम में संपन्न हुई। उत्कृष्ट प्रदर्शन के बूते यूपीएस माधोपुर की टीम ओवरआल चैंपियन बनी। जूनियर वर्ग में शाइस्ता तथा प्राथमिक में सबरुन व्यक्तिगत चैंपियन घोषित की गईं। सफल प्रतिभागी ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग की 50 मीटर में सैफुल्लाह, 100 मीटर आफताब, 200 मीटर मोनू व 400 मीटर दौड़ में सद्दाम प्रथम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 50 मीटर में रुचि, 100 व 200 मीटर में सबरुन तथा 400 मीटर में नासरीन ने जीत दर्ज की। कबड्डी में बालक वर्ग में लोहरपट्टी व बालिका वर्ग में शाहपुर खलवापट्टी की टीम विजेता रही। खोखो में बालक वर्ग में कुर्मी टोला तथा बालिका वर्ग में शाहपुर खलवापट्टी की टीम ने बाजी मारी। जूनियर स्तर पर दौड़ में 100 व 200 मीटर में प्रिंस, 400 मीटर में विक्की और 600 मीटर में मुन्ना विजेता रहे। बालिका वर्ग की 100 व 200 मीटर दौड़ में शाइस्ता, 400 मीटर में सादिका व 600 मीटर में सुगंधा ने जीत हासिल की। जूनियर खोखो व बालीवाल में बालक-बालिका दोनों वर्ग में यूपीएस माधोपुर की टीम ने क्लीन स्वीप किया। कबड्डी बालक वर्ग में यूपीएस दुदही व बालिका वर्ग में शाहपुर खलवापट्टी विजेता रहे। लंबी कूद में भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक अध्यापक राजेश यादव, धनंजय मिश्र, आफताब आलम, रवि आर्य, अनुदेशक अमित कन्नौजिया, सुमंत यादव व पुण्य प्रकाश गिरी ने प्रतियोगिता संपन्न कराई। बीईओ डा. प्रभातचंद राय ने कहा कि खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास व टीम भावना का विकास होता है। ऐसे आयोजन बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। प्राशिसं के मंत्री रामनिवास जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव, जूशिसं के अध्यक्ष बांकेबिहारी लाल, नोडल नूर मुहम्मद, ओमप्रकाश सिंह, विद्या सिंह, नरेन्द्र शर्मा, अरविन्द कुमार दुबे, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.