भारतीय सेना से सेवानिवृत्त नायब सूबेदार का भव्य स्वागत

कुशीनगर : भारतीय सेना से सेवानिवृत्त नायब सूबेदार जय प्रकाश यादव अपने कर्मभूमि से जन्मभूमि ग्राम सेंदुरिया बुजुर्ग,पटहेरवा जनपद कुशीनगर में शुभ आगमन होने पर दिनाँक 04-10-2025 प्रातः 10:00 बजे गांजे-बाजें के साथ पटहेरिया चौराहे से सेंदुरिया तक स्वागत कार्यक्रम होगा एवं डीह दुर्गा मन्दिर प्रांगण में बृक्षारोपण कार्यक्रम होना सुनिश्चित है ।
सूबेदार साहब अपने सेवा काल मे अदम्य साहस से माँ भारती के रक्षा के लिए नागालैंड-आसाम,झारखण्ड में नक्सलियों से मोर्चा लिया तो जम्बू एन्ड कश्मीर में आतंकवाद का डट कर मुकाबला किया है।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.