सैनिक की देश सेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित

कुशीनगर : भारतीय सेना असम राइफल्स के जे.सी. सूबेदार जयप्रकाश यादव ने 42 वर्षो तक राष्ट्र की सेवा में पूर्ण निष्ठा,समर्पण और अनुकरणीय योगदान देने के पश्चात 28 सितम्बर को सेवानिवृत्त होने और शिलांग प्रशासनिक भवन सभागार में " विदाई समारोह " में लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा,महानिदेशक ने सूबेदार जयप्रकाश यादव को प्रशस्ति पत्र,मेडल से सम्मानित कर कहा कि निस्वार्थ योगदान और अटल प्रतिबद्धता के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता करते है ।

सेवानिवृत्त सूबेदार जयप्रकाश यादव अपने पैतृक कर्मभूमि से कुशीनगर के सेंदुरिया बुजुर्ग पैतृक गाँव प्रथम आगमन होने पर ग्राम प्रधान जाहिर हुसैन,डॉ ओमकार यादव केसी के नेतृत्व में ई.प्रदीप यादव,युवा नेता प्रभुनाथ यादव एवं ग्रामवासियों ने स्वागत में गाजे-बाजे के साथ फूल मालाओं से लाद दिया भारत माता की जय के नारों से बाजार गूंज उठा और राष्ष्ट्रीय राज्य मार्ग 28 पटहेरिया चौराहे से जुलूस लेकर गाँव का भ्रमण करते सभी का अभिवादन स्वीकार करते प्राचीन दुर्गा मन्दिर (डीह स्थान) आए जहाँ श्री यादव संग पत्नी कुन्ती देवी ने शीश झुका कर कुशलता के लिए आशीर्वाद लिया ।
इस स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलावती लड्ड़ू यादव,अभिषेक लड्ड़ू यादव,वाल्मिकी मद्धेशिया,राजू यादव,असलम अंसारी,जगदीश कुशवाहा, उमेश यादव,योगेन्द्र गुप्ता,ई. अंशुमान सिंह यादव,मनोज गुप्ता एवं शिक्षक संदीप यादव,आर्यन बाबू सहित सैकड़ो लोगो उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.