मां कंकाली देवी मंदिर परिसर में उपजिलाधिकारी का चौपाल

कुशीनगर : तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के मंगलवार के दोपहर तमकुही ब्लाक के ग्राम सभा सेंदुरिया बुजुर्ग स्थित मां कंकाली देवी मंदिर परिसर में उपजिलाधिकारी के चौपाल में उस समय ठहाका लगने लगा।जब एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि साहब!आवास के खातिर प्रधान जी कहनी जेतना रुपयों दे देहले बानी,लेकिन हमार अवसवा नाहि मिलल।इसके बाद भी छह समस्याएं चौपाल में आया। उसका निस्तारण उन्होंने किया।जबकि एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन एक सार्वजनिक विवाद के मौके पर पहुँच कर मौके की निरीक्षण की व आसपास के लोगों से पूछताछ की।

उपजिलाधिकारी आकांक्षा मिश्रा जब चौपाल में पहुँची तो उसके पूर्व राजस्व निरीक्षक अवधेश मिश्र के नेतृत्व में राजस्व कर्मी पहुँच कर समस्यायों को सूचीबद्ध कर चुके थे।सबसे पहले शोभा पत्नी सनोज प्रसाद ने बताया कि उसके घर के सार्वजनिक रास्ते को एक वर्ग विशेष के लोगों ने अवरोध उतपन्न कर दिया है।जो रास्ता है।उस पर बकरियां और खाट बिछाकर उसे भी बंद कर दिए है।राजस्वकर्मियों द्वारा उपजिलाधिकारी को बताया गया है कि उच्च न्यायालय में मामला लंबित है।उपजिलाधिकारी अधिकारी ने आदेश दिया कि पुनः एक टीम गठित कर उक्त सार्वजनिक रास्ते की भूमि की पैमाइस किया जाए और सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटवाएं।जबकि चंद्रिका व नुरमुहम्मद के दीवाल के विवाद के सबंध में उपजिलाधिकारी ने आदेश देकर कही कि विवादित भूमि में दीवाल नही बना हो तो उसे निर्माण करवाया जाए।आजाद मोगलपुरा,मुमताज सिंदुरिया ने राशन कार्ड में यूनिट काटने की शिकायत की।उन्होंने कोटेदार से एक सप्ताह में यूनिट जोड़वा कर उन्हें सूचित करने का आदेश दी।राबड़ी देवी पत्नी रामप्रकाश ने बताया प्रधान को रुपये देने के बाद भी उसका आवास अभी नही मिला।पैसे की बात सुनकर खुद उपजिलाधिकारी सहित चौपाल में बैठे लोग भी अपनी हंसी को रोक नही पाये।उपजिलाधिकारी द्वारा प्रधान से पूछे जाने पर बताया गया कि महिला का आवास पास हो गया है।अभी धन उपलब्ध नही है।जबकि उपजिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन रामशंकर बनाम सतीश के मामले वह स्वयं मौके का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की।जबकि पटहेरिया में एक व्यक्ति द्वारा पुल में मिट्टी पाट कर पूरे पांच गांव के पानी रोकने के शिकायत पर उन्होंने मौके पर पुल का निरीक्षण कर राजस्वकर्मियों को अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया।इस मौके पर थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र,राजस्व निरीक्षक अवधेश मिश्र,लेखपाल राजू प्रसाद,विजय देव पटेल,प्रधान जाहिर हुसैन कोटेदार उमेश यादव,लक्ष्मण गुप्ता,असलम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.