जूनियर हाईस्कूल पडरौना परिसर में 15 दिवसीय मेला शुरू — जिलाधिकारी बोले, स्थानीय उत्पादों को मिलेगा नया बाजार, छोटे उद्योगों के लिए भूमि चिन्हित

कुशीनगर / यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो/ स्वदेशी मेला 2025 का 15 दिवसीय मेला का शुभारंभ आज जूनियर हाईस्कूल पडरौना परिसर में मां0 सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में किया गया।

मा0 सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेला केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है। हमारा देश “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना से प्रेरित होकर अपने परिश्रम, स्वावलंबन और संस्कृति पर गर्व करता है।

आज जब हम स्वदेशी वस्तुओं को अपनाते हैं, तो केवल किसी उत्पाद को नहीं, बल्कि अपने किसानों, कारीगरों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों के श्रम को सम्मान देते हैं। “लोकल को वोकल” बनाना ही प्रधानमंत्री जी का सपना है — और इस मेले के माध्यम से हम सब उस सपने को साकार कर रहे हैं। उन्होंने हस्तशिल्पकारों, उद्यमियों, महिला स्वयं सहायता समूहों और आयोजकों को हार्दिक बधाई देते हुए आह्वान किया किया कि आइए, हम सब संकल्प लें कि हर घर, हर दिल में स्वदेशी की भावना को प्रबल करेंगे। यही सच्ची देशभक्ति है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि स्वदेशी मेला न केवल हमारे स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन है, बल्कि यह हमारे जिले की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक समृद्धि का परिचायक भी है।

इस आयोजन के माध्यम से स्थानीय उद्यमियों, कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों को एक ऐसा मंच प्राप्त होता है जहाँ वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें और अपने उत्पादों को व्यापक पहचान दिला सकें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस प्रकार के आयोजनों को सदैव प्रोत्साहित करता रहेगा ताकि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार रूप दिया जा सके। उन्होंने शिक्षा को कौशल से जोड़ेगे त ही आगे बढ़ेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में छोटे छोटे उद्योग स्थापित कराए जाने क उद्देश्य से भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है जहां पर सस्ते दर पर उद्यमियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने फूड प्रोसेसिंग पार्क, के संबंध में भी जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि सरल प्रक्रिया में विभाग के विभिन्न योजनाओं के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कराए। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत विकसित यूपी के संबंध में बार कोड स्कैन कर अपनी राय अपना फीड बैक सरकार को अवश्य भेजें । उद्योग विभाग द्वारा दर्जी ट्रेड अंतर्गत 06 लाभार्थियों को टूल किट वितरण किया गया तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना अंतर्गत 05 लाभार्थियों को 05 - 05 लाख का डमी चेक का वितरण भी किया गया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के मार्जिन मनी योजना अंतर्गत एक लाभार्थी को 25 लाख का डमी चेक वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, लल्लन मिश्र,सदाशिव मणि त्रिपाठी, बांका सहित अन्य जन प्रतिनिधि सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर, राशिद बिल्लाह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.