राज्यस्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता के प्रतिभागीयो का भव्य स्वागत

कुशीनगर : नाकों भारत सरकार के अन्तर्गत राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा राज्य स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता लखनऊ स्थित नेशनल पी जी कालेज में आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं तथा महाविद्यालययो के अध्ययन रत्न 612 प्रतिभागियों ने 10 किलोमीटर मैराथन महिला वर्ग में प्रतिभाग कर कुशीनगर एस बी डी कालेज पडरौना की छात्राएं सुमन कुशवाहा,शिला भारती ने टॉप टेन स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रौशन किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में प्रथम बरेली के पुनीत द्वितीय वाराणसी के रोहन तृतीय स्थान मऊ राहुल यादव तो महिला वर्ग में प्रथम आजमगढ़ किरण वर्मा द्वितीय वाराणसी प्रीति एवं तृतीय मऊ की अर्चना यादव ने स्थान तो कुशीनगर को टॉप टेन स्थान मिला है विजेताओं को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक रविन्द्र कुमार आईएएस ने प्रमाण पत्र,नगद पुरस्कार पुरस्कार,मेडल देकर सम्मानित किया ।
आयोजन की अध्यक्षता नेशलन पी जी कालेज लखनऊ के प्राचार्य डॉ देवेन्द्र कुमार सिंह संचालन संयुक्त निदेशक रमेश श्रीवास्तव,सहायक निदेशक अनुज दीक्षित व पवन सिंह ने किया ।
मैराथन प्रतिभागियों के जनपद आगमन पर स्वागत कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस एन त्रिपाठी ने जिले का नाम रौशन करने वाली सुमन कुशवाहा व शिला भारती की प्रसंसा करते हुए प्रमाण पत्र दिया कहा कि प्रतियोगिता से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत मिशन को बल मिलेगा तथा व्यापक स्तर पर एचआईवी एड्स रोकथाम की जागरूकता बढ़ी है ।
स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एआरटी चिकित्साधिकारी ऋचा बरनवाल,क्लस्टर मैनेजर दिशा डॉ नितेश राय,उपेन्द्र तिवारी,जिला टीबी एचआईवी समन्वयक चन्द्रशेखर यादव,गंगासागर गुप्ता,तारकेश्वर सिंह,अनूप गोंड,शिव कुमार पाण्डेय, विश्वजीत ओझा,गौतम शर्मा,धनंजय पाण्डेय,पूनम भारती,किरन,शशिकला सिंह,सादिक अली,खुशबू शुक्ला,रत्नेश मणि,उमेश तिवारी,अध्यक्ष मयंक दीक्षित,अमित मिश्रा,अकबर अली आदि ने मिष्ठान खिलाकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर हर्ष व्यक्त किया ।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.