रंगेहाथ पकड़े गए प्रधान की जमकर हुई कुटाई

कुशीनगर : क्षेत्र के एक गांव के प्रधान जी बुरे फंस गए।घर में इतना कुटाई हुआ कि प्रधान जी अपना दर्द सार्वजनिक करने के बजाय अपनी इज्जत बचाने के चक्कर में पीटने वाले कि मनुहार व पैर पड़ते रहे।दीपावली के पूर्व हुई यह घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

चर्चा है कि उस गांव के प्रधान विदेश रहे एक व्यक्ति के पत्नी से दीपावली के पूर्व संध्या को निश्चिंत देखर मिलने व आगामी चुनाव में समर्थन मांगने चले गए।उस समय महिला का लड़का भी घर पर नही था।प्रधान जी व महिला एक कमरे में बंद होकर चुनाव का अगला रणनीति बना रहे थे।इसी बीच महिला का बीस वर्षीय लड़का घर आ धमका और अपनी माँ को घर मे ढूढने लगा।बाद में उसे एक कमरे बातचीत होने की आहट मिली तो वहाँ पहुँचा तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है।फिर कमरे का फाटक पीटना शुरू किया और फाटक खुलते ही प्रधान जी कमरे से भागना चाहे फिर बीस वर्ष के युवक ने प्रधान जी दनादन सेवा शुरू किया और प्रधान युवक के कभी पैर तो कभी इज्जत की दुहाई देते रहे।बात बढ़ते देख प्रधान ने किसी तरह युवक के चंगुल से भाग खड़े हुये और शुभचिंतको से युवक को समझने जिम्मेदारी सौंपी।बात तो इज्जत का हवाला देकर दबा दी गयी।लेकिन चर्चाएं गांव से होते हुये अब पूरे क्षेत्र फैल गयी।इस सबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र से जानकारी ली गयी तो उन्हें बताया कि पुलिस को कोई इस तरह की शिकायत अभी नही मिली है।महिला या युवक कोई शिकायत देते है तो जांच कर कार्यवाई होगी।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.