दहेज उत्पीड़न कर विवाहिता को घर से मारपीट कर निकालने व जेठ पर छेड़छाड़ करने का आरोप,12 लोगो पर केस

कुशीनगर : पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने पति,भसुर सहित ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट कर घर से निकालने सहित भसुर द्वारा रात्रि में जबरन छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी । पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर आरोपी पति, जेठ,देवर सहित 12 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

उक्त थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने मंगलवार को पुलिस को दिए तहरीर में बताया था कि उनकी शादी पटहेरवा थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी जहांगीर पुत्र आस मुहम्मद के साथ 2019 में बड़े धूमधाम से हुई थी।शादी के समय मेरे परिजनों ने हैसियत के मुताबिक दहेज के रूप में 4 लाख नगदी ,सोने चांदी के आभूषण और फर्नीचर,वर्तन आदि दिया गया था।महिला का आरोप था कि शादी के कुछ दिन  बाद में पता चला कि उसके पति के पूर्व से एक पत्नी व एक बच्चा भी है । विवाहिता का दावा है कि उसका जेठ सब कुछ जानते हुए धोखे से अपने भाई से मेरी शादी कराई । उसके बाद भी कुछ दिन सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा ।कुछ दिन बाद ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। महिला ने कहा कि मेरे परिजन गरीब है वह 5 लाख रुपया अब और कहा से देंगे । इसी बात से नाराज होकर ससुरालियों द्वारा महिला को बुरी तरह मारपीट कर घर से निकाल दिया । महिला ने जेठ पर रात्रि में कमरे में घुसकर जबरन छेड़छाड़ करने और पति पर दिल्ली में देहव्यापार करने का आरोप भी लगाया है । विवाहिता ने आगे तहरीर में बताया है कि  लोगों से कर्ज व घर गिरवी रख कर तथा बैंक से लोन लेकर मुंबई में व्यापार करने के लिए विवाहिता के परिजनों ने मेरे पति को 20 लाख रु दिया । महिला का पति उक्त पैसा लेकर फरार हो गया । विवाहिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति जहांगीर,साहब हुसैन,आजम अली सहित 12 आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, छेड़ छाड़ व मारपीट कर घर से बाहर निकालने सहित अन्य धाराओं के तहत मंगलवार को केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पटहेरवा विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.