मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की मौत,चालक पर केस दर्ज
कुशीनगर : पटहेरवा थाना क्षेत्र के हाइवे पर स्थित डुमरभार गांव के सामने लग्जरी कार की ठोकर से घायल बाइक सवार महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।मृतका के देवर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के लग्जरी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
तरया सुजान थाना क्षेत्र के जवही मलही मुश्किल निवासी राजेश यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया था कि 19 अक्टूबर को बाइक से अपने भाई की पत्नी सुनैना देवी को इलाज के लिए कसया लेकर जा रहा था अभी पटहेरवा थाना क्षेत्र के हाइवे पर स्थित डुमरभार गांव के सामने पहुंचा ही था कि लग्जरी कार सवार लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक में ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। सुनैना देवी उम्र 45 वर्ष को गंभीर स्थिति में गोरखपुर निजी अस्पताल ले जाया गया जहां सुधार न होने के चलते डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।लखनऊ ले जाते समय 20 अक्टूबर को सुनैना देवी की मौत हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजते हुए आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

No Previous Comments found.