बंद घर को चोरो ने खंगाला

कुशीनगर - कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नंबर 15 वीर सवार कर नगर में एक बंद घर को चोरों ने खंगाल कर उसमें से कीमती समान लें उड़े। जब घटना की जानकारी गृह स्वामी को हुई तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। पीड़ित गृह स्वामी ने मुकामी थाने को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को दिए गए तहरीर में हरिकेश प्रसाद ने लिखा है कि वह अपने परिवार के साथ मकान बना कर नपाप के वार्ड नंबर 15 वीर सावरकर नगर में मकान बना कर रहते हैं। वह गोवर्धन पूजा के दिन उक्त मकान में ताला लगाकर अपने गांव पटहेरवा थाना के धारमठिया में चले गए सोमवार को करीब 12 बजे दोपहर उनको सूचना मिला कि उनके घर का ताला टूटा है। सूचना पाकर वह जब अपने मकान पर पहुंचें तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है उनके घर से कीमती सामान गायब है।तथा बाहर पास के खेत में सूटकेश में रखा समान बिखरा पड़ा था वह सूटकेश के लाक टूटे हुए थे।

रिपोर्टर - सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.