शादी के 3 मिनट बाद ही हुआ तलाक, दुल्हें ने की ऐसी गलती

NEHA MISHRA

शादी को सात जन्मों का बंधन कहा जाता है. जहां दो लोग जीवन भर के लिए एक-दूसरे के प्रति समर्पित हो जाते है. जब दो अलग सोच वालें लोग एक साथ रहने का फैसला करते है तो उन में छोटी मोटी नोक-झोक होना आम बात है, लेकिन कभी-कभी पति-पत्नी के बीच हुई यें नोक-झोक इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि बात उनके अलग होने तक भी आ जाती है. लेकिन एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताने के बाद अगर ऐसा होता है तो हम समझ सकते है. पर क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने शादी के 3 मिनट बाद ही तलाक ले लिया हो? जी हां कुवैत में कुछ ऐसा ही हुआ है....

Symbolic Wedding - no Documents, no Hassle -

कुवैत से एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जहां एक कपल ने अपनी शादी के महज 3 मिनट बाद ही एक-दूसरे से तलाक ले लिया. दरअसल, कपल शादी के बाद जैसे ही कोर्ट रूम से बाहर निकल रहा था, दुल्हन के पैर लड़खड़ा गए और वो गिर गई. यें देख के अपनी पत्नी की मदद करने की जगह दुल्हें ने उसका मजाक उड़ाते हुए उसे 'बेवकूफ' कह दिया. इससे दुल्हन को गुस्सा आ गया और वो तुरंत कोर्ट रूम के अंदर चली गई. दुल्हन ने जज से इस शादी को रद्द करने की मांग की और जज भी राज़ी हो गए. जिसके बाद दोनों के तलाक को मंजूरी मिल गई और शादी के 3 मिनट बाद ही दोनों का तलाक हो गया. 

Man divorces wife during wedding reception after song causes family row |  indy100
आपको बता दें कि यें इस देश की सबसे छोटी शादी बताया जा रहा है. यें घटना 2019 की है. वहीं अब सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रही है. खबर पर भर-भर के कमेंट भी आ रहें हैं. जहां एक ने कमेंट किया कि 'मैं हाल ही में एक शादी में गया था, वहा भी स्पीच के दौरान दुल्हें ने दुल्हन का मजाक उड़ाया था. उसें भी ऐसा ही करना चाहिए था', तो वहीं दूसरें ने लिखा कि 'जिस शादी में सम्मान न हो वहां शुरू से ही कुछ ठीक नही रहता'. 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.