1 लाख में मिल रही 'हवाई चप्पल', यूजर्स बोले- पीटने के लिए मेरी मां की फेवरेट

NEHA MISHRA

अगर आप भी एक मिडिल क्लास परिवार से आते है तो आपके घर में भी कभी न कभी तो वो सफेद रंग की नीली पट्टियों वाली हवाई चप्पल जरूर आई होगी. वो चप्पल जिसे हम अक्सर बाथरूम या किराने की दुकान पर जाते वक्त पहनते है. लेकिन क्या आप विश्वास करेंगे कि आपकी यें बाथरूम वाली चप्पल दुनिया के इस कोने में लाखों की मिल रही है. 

Know Why Slippers Famous As Hawai Chappal Check History Behind It rsup |  QnA: जब हवा में उड़ती नहीं, तो क्यों कहते हैं हवाई चप्पल | Hindi News,  शिक्षा

साउदी अरब के कुवैत में महंगाई का यें आलम है कि हमारे भारत में 50-100 रूपयें में मिलने वाली यें चप्पल वहां करीब 1 लाख तक की मिल रही है. यहां पर हवाई चप्पलें गहनों की तरह शो रूम में कांच की शेल्फ में ट्रे के ऊपर रखी जाती हैं. साथ ही इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि शायद इसे खरीदने से पहले कोई भी कम से कम 100 बार सोचेगा. 

1 लाख रुपये में बिक रही हवाई चप्पल, कीमत देख उड़े लोगों के होश, बोले- 'ये  बाथरूम जाते वक्त पहनते हैं!' - News18 हिंदी

बता दें कि सोशल मीडिया X पर एक यूजर ने इस नायाब चप्पल की विडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नया 'ज़नौबा' फैशन जिसकी कीमत है 4500 रियाल'. यूजर का यें पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय इसे देख के हैरान है. जहां एक यूजर ने कमेंट किया, 'भारतीयों को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए और भारत से इन चप्पलों को 100 रुपये में खरीदकर सऊदी अरब में 4500 रियाल में बेचना चाहिए'. तो वहीं दूसरे का कहना है कि 'क्या कुवैत की मम्मियां लाख रुपये की चप्पल से पिटाई करती हैं?' आपको बता दें कि यें वायरल वीडियो कुवैत की एक दुकान का है. जिसमें ये चप्पलें मिल रही हैं. इनकी कीमत करीब 4500 रियाल या रुपयों में बदलें तो 1 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.