IPL 2025: KKR से हर साल कितनी कमाई करते हैं शाहरुख खान? जानकर रह जाएंगे दंग!

ESHITA 

IPL 2025 का आगाज आज से हो रहा है और क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता चरम पर है। इस बार के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जहां टीम के सह-मालिक शाहरुख खान अपनी टीम को सपोर्ट करने जरूर पहुंचेंगे।

शाहरुख सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि आईपीएल से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। उनकी टीम KKR, जो पिछले साल की चैंपियन भी रही थी, इस बार भी जीत की दावेदार मानी जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान हर साल IPL से कितने करोड़ कमाते हैं?

हर साल KKR से इतनी मोटी कमाई करते हैं शाहरुख!

रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई आईपीएल की सभी टीमों को टीवी ब्रॉडकास्टिंग और स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई का एक हिस्सा देता है। इसके अलावा, टीम मालिकों की आमदनी ब्रांड एंडोर्समेंट, फ्रेंचाइजी फीस, इवेंट रेवेन्यू और प्राइज मनी से भी होती है। इन सभी स्रोतों से KKR हर साल 250-270 करोड़ रुपये तक कमाती है।

शाहरुख खान इस कमाई का एक बड़ा हिस्सा, यानी करीब 100 करोड़ रुपये, टीम मैनेजमेंट, खिलाड़ियों की फीस और अन्य खर्चों पर लगाते हैं। इस तरह KKR को नेट प्रॉफिट के रूप में लगभग 150 करोड़ रुपये की कमाई होती है।

शाहरुख को हर साल होता है 70-80 करोड़ का फायदा!

शाहरुख खान की KKR में 55% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी हिस्सेदारी उनकी बिजनेस पार्टनर जूही चावला और जय मेहता के पास है। इस हिसाब से हर साल शाहरुख 70-80 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।

KKR सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि शाहरुख के लिए एक शानदार इन्वेस्टमेंट भी साबित हुई है। फिल्मों से अलग, आईपीएल ने भी उनकी कमाई में जबरदस्त इजाफा किया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस बार भी KKR ट्रॉफी जीतकर उनकी आमदनी और बढ़ा पाएगी?

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.