नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा महामंत्री कृष्णा जायसवाल ने की दावेदारी अब तक कुल आठ 08 दावेदार आए सामने

लैलूंगा : नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी इन दिनों बढ़ी हुई है. सभी पार्टी अपने अपने प्रत्याशियों पर मंथन कर रही हैं. लैलूंगा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री कृष्णा जायसवाल ने अपनी दावेदारी पेश की है, जिन्हें भाजपा के युवा चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी परिवार से आने वाले कृष्णा जायसवाल पार्टी के उभरते युवा चेहरे हैं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पृष्ठ भूमि से आते हैं. भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से कार्यकर्ताओं को महत्व दे रही है, युवाओं को अवसर मिल रहा है, इसलिए कृष्णा जायसवाल की दावेदारी को प्रबल माना जा रहा है. विधार्थी परिषद से राजनीति में हुआ पदार्पण कृष्णा जायसवाल की पारिवारिक पृष्ठभूमि संघ और भाजपा से जुड़ी है और राजनीति में आने के पहले वो छात्र राजनीति में सक्रिय रहे. दरअसल विधार्थी परिषद संघ की छात्र इकाई के तौर पर जानी जाती है. लैलूंगा से शुरुआत के बाद भिलाई में भी सक्रिय छात्र राजनीति का हिस्सा थे. वहीं से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के साथ राजनीति की शुरुआत हुई और लैलूंगा भारतीय जानता युवा मोर्चा का महामंत्री का दायित्व मिला सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में रुचि रखने वाले कृष्णा उत्थान सेवा समिति भी संचालित करते हैं जिसके माध्यम से कई जनहितैषी कार्य करते आ रहे हैं.राजनीति में सक्रिय और स्वच्छ  छवि के युवा हैं कृष्णा  लैलूंगा युवा मोर्चा महामंत्री होने के साथ साथ कृष्णा धार्मिक और सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं लैलूंगा की राजनीति में स्वक्छ और मजबूत युवा नेता के तौर पर कृष्णा की छवि उभरी है.

 

 

रिपोर्टर : सतीश चौहान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.