अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की वर्चुअल बैठक सम्पन्न

ललितपुर - महरौनी 17 सितंबर को जिलेभर में भव्य रूप से मनाया जाएगा भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस,अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की वर्चुअल बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जाति जनगणना में “विश्वकर्मा” लिखने हेतु समाज को जागरूक करने और 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस को सभी ब्लॉकों में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में महासभा के बुंदेलखंड प्रभारी महेश विश्वकर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संचालन जिलाध्यक्ष महेंद्र झा और जिला महासचिव राहुल झा बाबा द्वारा किया गया। बुंदेलखंड प्रभारी महेश विश्वकर्मा ने कहा अगर हम सभी एकजुट होकर जाति जनगणना में 'विश्वकर्मा' लिखवाते हैं,तो समाज की सही संख्या सरकार के पास दर्ज होगी, जिससे योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सकेगा।”जिला महासचिव धर्मेन्द्र झा (तालबेहट) ने सभी पदाधिकारियों से भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस की तैयारियाँ अभी से प्रारंभ करने का आग्रह किया। जिलाध्यक्ष महेंद्र झा ने कहा कि महासभा जिले में समाज के हितों की लगातार पैरवी कर रही है और आगामी समय में प्रत्येक ब्लॉक में बैठकें कर आयोजन को सफल बनाने पर विमर्श किया जाएगा। बैठक के अंत में दोनों महासचिवों – धर्मेन्द्र झा (तालबेहट) और राहुल झा बाबा (ललितपुर) ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बेठक में राजेश झा,विनोद झा,एड.रोहित झा,लालाराम झा, एड.अरविंद्र झा, सत्यम झा, एड. जगदीश झा,आशाराम झा,एड.अशोक विश्वकर्मा,एड.अमृत लाल झा, जगराम विश्वकर्मा, जगत झा, बृजेन्द्र झा, दयाराम झा, प्रिंस झा,आलोक झा,राजू झा,पवन झा,अखिलेश झा,पंकज झा,नीलेन्द्र झा,सुरेन्द्र झा,मनोज झा,कृपाल झा,सहदेव झा,कल्लू झा, सौरभ झा,शिवशंकर विश्वकर्मा,सीताराम झा,भगवानदास झा,प्रशांत झा, सुमित झा, हरिराम झा,अनिल झा, कृष्णकांत झा, आनंद झा,दीपक झा,सुनील झा,चंदू झा,राकेश झा,श्रीकांत झा,धीरेन्द्र विश्वकर्मा,नीलेश झा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - ऋषि तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.