सड़क हादसे में तीन बाइक सवार दोस्तों की मौत
लखीमपुर खीरी - देर रात सड़क हादसे में तीन बाइक सवार दोस्तों की मौत हो गई, तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर बर्थडे पार्टी से अपने घर वापस आ रहे थे, तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामापुर चौकी पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर घरवालों को सूचना दी, हादसे में महेवागंज निवासी अंकुल पुत्र कौशल किशोर, समीर पुत्र निशार अहमद निवासी हाजीपुरवा, मोहित वर्मा पुत्र सतीश वर्मा निवासी पचकोरवा शामिल हैं। तीनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे, वहीं पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
रिपोर्टर - सतीश कुमार गुप्ता
No Previous Comments found.