मल्लबेहड़ की प्रधान पद के उपचुनाव में प्रेमलता वर्मा निर्विरोध तय

लखीमपुर खीरी - रमियाबेहड़ की ग्राम पंचायत मल्लबेहड़ में प्रधान पद और ग्राम पंचायत तेलियार में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल हुए, मल्लबेहड़ प्रधान पद के लिए दिवंगत प्रधान सुरेन्द्र मोहन वर्मा की पत्नी प्रेमलता वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया तो वहीं रमियाबेहड़ क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए कुलसूम बानो पत्नी आरिफ अली ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी अनुज अवस्थी ने बताया कि उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया निर्धारित समय चार बजे तक पूरी हो गई, जिसमें प्रधान पद और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए किसी दूसरे प्रत्याशी का नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ, जिससे उपरोक्त दोनों प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। बताते चलें कि मल्लबेहड़ के प्रधान सुरेन्द्र मोहन का बीमारी के चलते 21 जनवरी को निधन हो गया था, जिसपर उपचुनाव होना था,जिसपर उनकी पत्नी प्रेमलता का एक ही नामांकन दाखिल किया जिसके बाद उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।

रिपोर्टर - सतीश कुमार गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.