ढखेरवा रोड पर अधूरी नाले की खुदाई बनी मुसीबत, व्यापारी की कार 12 दिनों से फसी

लखीमपुर : नगर पंचायत द्वारा ढखेरवा रोड पर कराई जा रही नाले की खुदाई स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। बिना किसी पूर्व सूचना के शुरू किए गए इस निर्माण कार्य ने न सिर्फ रास्ते बंद कर दिए हैं, बल्कि स्थानीय व्यापारियों को भी मुश्किल में डाल दिया है।
स्थानीय व्यापारी आरिफ अंसारी की कार बीते 12 दिनों से नाले के किनारे फंसी हुई है। उनका कहना है कि अगर नगर पंचायत ने पहले सूचना दी होती, तो वह समय रहते अपनी कार वहां से हटा लेते। अब न तो कार को आगे ले जाया जा सकता है और न ही पीछे। स्थानीय दुकानदारों और निवासियों का कहना है कि यह समस्या सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं है। अधूरी खुदाई और रुका हुआ निर्माण कार्य पूरे इलाके के लिए सिरदर्द बन गया है। सड़क पर चलना-फिरना तक दूभर हो गया है।
लोगों ने की दो प्रमुख मांगें
निवासियों ने नगर पंचायत से दो प्रमुख मांगें रखी हैं—पहली, नाले के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि आम जनजीवन पटरी पर लौट सके।
रिपोर्टर : सतीश कुमार
No Previous Comments found.