15 वर्षीय किशोर का आरा मशीन की चपेट में आने से कटा हाथ
निघासन खीरी : निघासन कोतवाली क्षेत्र के प्रीतम पुरवा में स्थित गणेश प्लाइवुड फैक्ट्री में काम कर रहे 15 वर्षीय किशोर का आरा मशीन की चपेट में आने से कटा हाथ, किशोर की हालत गंभीर प्रशासन को संज्ञान में ले करके ऐसे लोगों के ऊपर बड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। यह लोग चंद पैसों के चक्कर में पढ़ने लिखने की उम्र वाले नाबालिक बच्चों से अपने प्लांट पर काम करवाते हैं। आखिर 15 वर्षीय किशोर कैसे पहुंचा लकड़ी वाली आरी ब्लेट के सामने,अगर प्रशासन पहले ही संज्ञान में लेता तो नहीं होती इतनी बड़ी घटना यह आपने आप में एक बड़ा सवाल है।।
रिपोर्टर : राजेश दिवाकर
No Previous Comments found.