दुकानों पर सघन जांच कर नष्ट करवाया मांझा,लोगों को किया जागरूक

लखीमपुर-खीरी : शाहजहांपुर में चाईनीज़ मांझे से पुलिस कर्मी की गर्दन कटने से हुई मौत को गंभीरता से लेते हुए धौरहरा तहसीलदार की अगुवाई में धौरहरा कोतवाल व खमरिया थाना प्रभारी ने कई पतंग दुकानों पर छापा मारकर मिले चाईनीज़ मांझे को जप्त करते हुए बिक्री करने वालो को शख़्त हिदायत दी। वही लोगों को इस मांझे का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया,जिसको लेकर पतंग दुकानदारों में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है। पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर में चाइनीज मांझे में फंसकर हुई पुलिस कर्मी की मौत को गंभीरता से लेते हुए रविवार को धौरहरा तहसीलदार आदित्य विशाल की अगुवाई में कोतवाल सुरेश प्रकाश मिश्रा व खमरिया थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय ने धौरहरा व खमरिया कस्बे में पतंग व मांझे की बिक्री कर रहे दुकानों पर पहुचकर सघन जांच की,जहां मिले चाइनीज मांझे को जप्त कर दुकानदारों को मांझा न बेचने की शख़्त हिदायत दी। इस बाबत तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि पतंग दुकानों पर सघन जांच की जा रही है। जहां चाइनीज माझा पाए जाने पर उसे सीज किया गया तथा दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि चीनी माझा ना बेचें,साथ ही लोगों को चीनी माझा उपयोग न करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

रिपोर्टर : सतीश कुमार गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.