धौरहरा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के पैनल ने मरीज का उसके घर पर ही कर दिया ऑपरेशन, मरीज की हालत गंभीर

लखीमपुर खीरी :  धौरहरा क्षेत्र के मैला गांव में झोलाछाप तीन डॉक्टरों के पैनल ने एक व्यक्ति का उसके घर पर ही बग़ैर जांच पड़ताल किए 16,000 रुपये लेकर हाइड्रोशील का गलत ऑपरेशन कर दिया। जिसके कुछ दिन बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर अपने बचाव में उतरकर उल्टे मरीज पर ही कही शिकायत न करने का दबाव बनाने लगे। जिसको देख पीड़ित ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर देकर उक्त डॉक्टरों के पैनल की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। भले ही जिले के स्वास्थ्य महकमें के मुखिया डॉ.संतोष गुप्ता फर्जी अस्पतालों व डॉक्टरों के खिलाफ़ अभियान चलाकर कार्यवाही करने का दंभ भर रहे हो,पर ग्रामीण क्षेत्रों में उनके अभियान का कोई असर दिखाई नही देता। हालात यह है कि यहाँ आये दिन बगैर डिग्री के डॉक्टरों की संख्या कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है। यह डॉक्टर इतना निड़र हो चुके है कि मरीजों का उनके घर मे ही ऑपरेशन कर जान जोखिम में डाल रहे है। ऐसा ही एक मामला धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव मैला मजरा कलुआपुर में प्रकाश में आया है जहां झोलाछाप तीन डॉक्टर डॉ.बंगाली निवासी मैला,डॉ.नितेश पुत्र शम्भू निवासी कलुआपुर कोतवाली धौरहरा व डॉ.रामनरेश निवासी भेडहिया थाना ईसानगर के पैनल ने राधेश्याम पुत्र रामलखन निवासी मैला से 16000 रुपये लेकर हाइड्रोशील का ऑपरेशन बगैर किसी जांच पड़ताल के ही उसके घर मे ही कर दिया। जिसकी कुछ दिन बाद हालत बिगड़ने लगी तो तीनों डॉक्टर अपने बचाव में उतरकर उल्टे पीड़ित से कही शिकायत न करने का दबाव बनाने लगे। जिसको देख पीड़ित ने सोमवार को कोतवाली धौरहरा में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से तीनों डॉक्टरों की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। जिसको देख डॉक्टरों के पैनल में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है वही क्षेत्र में मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यो को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।


क्षेत्र में दर्जनों मरीज डॉक्टरों के इस पैनल का हो चुके है शिकार,किसी ने शिकायत करने की नही की ज़हमत


ग्रामीणों की माने तो धौरहरा सहित ईसानगर ब्लॉक के दर्जनों गांवों में इन झोलाछाप डॉक्टरों का कई मरीज शिकार बन चुके है पर बगैर डिग्री धारक इन डॉक्टरों की ऊंची पकड़ के चलते किसी भी मरीज ने आजतक इनके खिलाफ़ शिकायत करने की जहमत नही उठाई। वही इस पैनल के एक डॉक्टर की माने तो  अकेले ईसानगर के जगदीशपुर गांव में इस पैनल ने पांच लोगों का ऑपरेशन उनके घर पर पहले ही कर चुका है,उसके बाद इनके द्वारा ऑपरेशन करने का सिलसिला इतना बढ़ता कि कई गांवों में इनके नामो की चर्चा होने लगी।

रिपोर्टर : सतीश कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.