रोटावेटर में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

लखीमपुर खीरी : निघासन क्षेत्र के पढ़ुआ थाना अंतर्गत त्रिकौलिया गांव में रविवार सुबह खेत की जुताई के दौरान हुए भयावह हादसे में एक युवक की रोटावेटर में फंसकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। हर ओर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश उर्फ बंटी शर्मा 20 पुत्र सदाराम सुबह गांव के ही खगेश्वर के खेत में रोटावेटर लगाने गया था। आशाराम के ट्रैक्टर पर मशीन सेट करते समय अचानक उसका पैर रोटावेटर के अंदर चला गया। कुछ ही सेकंड में मशीन तेज रफ्तार से घूमने लगी और बंटी उसमें बुरी तरह फंस गया। हादसा इतना भयावह था कि उसका एक पैर पूरी तरह कटकर क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही सिर में गहरे घाव लगने से उसने मौके पर ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। यह सब कुछ इतना अचानक हुआ कि कोई उसे बचा भी नहीं सका।

उधर, खेत के पास ही गन्ना छील रहे मजदूरों ने शोर सुनते ही दौड़कर ट्रैक्टर बंद कराया और काफी मशक्कत के बाद बंटी को मशीन से बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने तुरंत गांव में सूचना दी। परिजन भागते हुए खेत पहुंचे तो बंटी को मृत अवस्था में देखकर बदहवास हो गए। रोते-बिलखते परिजनों ने शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। परिजनों ने पुलिस को न तो सूचना दी है और न ही किसी कार्रवाई की मांग की है। मृतक के भाई लवकुश ने बताया कि बंटी पांच भाइयों में सबसे छोटा था। वह मेहनती और शांत स्वभाव का था। घर की आर्थिक जिम्मेदारी में भी वह परिवार का सहारा था। उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में युवक की मौत से गहरा शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने मशीन चलाते समय सावधानी न बरतने को हादसे का कारण बताया और ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता की जरूरत पर जोर दिया।।

रिपोर्टर : राजेश दिवाकर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.