कोचिंग जा रहे बाइक सवार युवकों को डंपर ने मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

लखीमपुर खीरी : तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र के पास तेज रफ्तार डंपर ने एक मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटर साइकिल पर सवार दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची तिकुनियां पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

बतादें तिकुनियां कस्बे के निवासी 16 वर्षीय शिवांग जैन पुत्र मुकेश कुमार जैन अपने साथी 17 वर्षीय आर्यन पुत्र प्रताप मोटर साइकिल पर सवार होकर कोचिंग के लिए जा रहे थे। तभी तिकुनियां विद्युत उपकेंद्र के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में दोनों को घायल अवस्था में तिकुनियां पीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने दोनों के हालत की गंभीरता को देखते हुए निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, 

तिकुनियां कोतवाल अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि दुर्घटना में शामिल डंपर को पुलिस ने कब्जे में लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्टर : सतीश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.