नानपारा मैलानी अमान परिवर्तन की मांग हुई तेज
नानपारा : मैलानी छोटी रेल लाइन का आमान परिवर्तन की मांग जनता, व्यापारियों, मजदूरों और किसानों में तेज होती जा रही है। इस बाबत सिंगाही व्यापार मंडल, तिकुनिया व्यापार मंडल, ब्रांड गेज संघर्ष समिति और तराई विकास संस्थान ने संयुक्त रूप से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को संबोधित ज्ञापन तिकुनिया स्टेशन अधीक्षक उदय सिंह मीणा को सौंपा है। इस बीच काफी गहमागहमी रेलवे स्टेशन पर बनी रही । शुक्रवार को 12 बजे रेलवे स्टेशन तिकुनिया पर भारी संख्या में मौजूद व्यापारियों ने कहा कि अब यह लड़ाई आर पार की लड़ी जाएगी। आमान परिवर्तन तक आंदोलन जारी रखना है। नानपारा मैलानी के सभी स्टेशनों पर ज्ञापन देने का सिलसिला शुरू हो गया है। ब्रॉड गेज संघर्ष समिति के महामंत्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि नानपारा मैलानी रेल लाइन के मध्य पड़ने वाले स्टेशन राइबोझा,मिहींपुरवा, बिछिया, दुधवा, पलिया कला, भीरा ,मैलानी में भी ब्रॉड गेज संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा और ब्रॉड गेज संघर्ष समिति द्वारा क्षेत्र के व्यापारियों किसानों मजदूरों के साथ मिलकर रेल मंत्री को ज्ञापन देकर अमान परिवर्तन की जोरदार मांग की जाएगी। इसके बाद ब्रॉड गेज संघर्ष समिति तथा व्यापारियों का दल रेल मंत्री से भी मिलने की योजना पर विचार कर रहा है। इस अवसर पर सिंगाही नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, तिकुनिया अध्यक्ष अजय गर्ग टीटू ,ब्रॉड गेज संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद जिंदल, महामंत्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सिंगाही प्यापार मंडल संरक्षक सुनील बत्रा,सिंगाही उधोग प्यापार मंडल महामंत्री रत्नेश सिंह दारा कौषाध्यक्ष ऋषभ जैन प्रदीप ,तुषार, विमल,मो. तलिब,मुमताज, विकास, सागर, आदेश,राम कुमार,सोनू,डॉक्टर शराफत ,आशीष गर्ग,सोनू अग्रवाल, सुरेंद्र रहेला, विकास अग्रवाल,पदम अग्रवाल, सहजराम जयसवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सतीश
No Previous Comments found.