घर-घर जनसंपर्क कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

महरौनी : प्रदेश की भाजपा सरकार के सेवा सुरक्षा एवं सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को एक-एक गांव की जिम्मेदारी सौपी गई है! इसी क्रम में भाजपा पूर्व मंडल मंत्री पवन मोदी ने ग्राम रमेशरा में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और योजनाओं की जानकारी दी व सरकार की उपलब्धियों के पत्रक भी बांटे, जन चर्चा के दौरान उन्होंने निशुल्क राशन, उज्जवला कनेक्शन, पक्का आवास, किसान सम्मान निधि, गरीब परिवारों को इलाज के लिए 5 लाख तक का सुरक्षा कवच, सुदृढ़कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, महाकुंभ का सफल आयोजन एवं सैदपुर में ड्रग पार्क का निर्माण व जिले में अनेक पुलो का निर्माण आदि उपलब्धियां को गिनाया, उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे!इस मौके पर रमेशरा के बूथअध्यक्ष गजेंद्र सिंह परिहार सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे!
रिपोर्टर : ऋषि तिवारी
No Previous Comments found.