विद्युत कर्मचारियों संग मारपीट, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

महरौनी : महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम सिलावन एवं महरौनी में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस संबंध में विद्युत अधिकारीगण एवम कर्मचारोयों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसएसओ मनीषी (सिलावन) एवं महरौनी से अरविंद सिंह सहित अन्य कर्मचारियों ने ग्राम सिलावन निवासी अरविंद सिंह यादव एवं उसके साथ मौजूद अन्य लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इसके अलावा ग्राम पचौरी के प्रधान एवं उनके साथ मौजूद व्यक्तियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है। विद्युत कर्मचारियों ने प्रारर्थना पत्र के माध्यम से बताया कि ड्यूटी के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की गई, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। कर्मचारियों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो समस्त विद्युत कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
रिपोर्टर : ऋषि तिवारी
No Previous Comments found.