मौसम ने बदला मिजाज,तेज हवा,आंधी से आमजन जीवन हुआ अस्त व्यस्त

ललितपुर - शनिवार की शाम करीब 3 बजे मौसम ने अपना ऐसा मिजाज बदला कि लोगों का खुले में खड़ा होना मुश्किल हो गया। तेज हवा आंधी के साथ पानी की हुई बौछार जिससे तहसील क्षेत्र के सभी मार्गों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा, बिजली आपूर्ति का हाल हुआ बेहाल। बताते चलें कि शनिवार 3 मई को समय करीब 3 बजे अचानक मौसम ने ऐसा बबंडर मचाया कि लोगो का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया, तेज आंधी हवा के झोंकों ने लोगों के घर की छतों पर रखे हल्के बजन के सामान चद्दरें आदि हवा में उड़ते नजर आये तो वहीं कस्वा के टीकमगढ़ रोड, बानपुर रोड, ललितपुर रोड,  मड़ावरा रोड, नाराहट रोड सौजना रोड सहित कस्बा के अंदर भी अनेक स्थानों पर बड़े- छोटे मोटे पेड़ जमींदोज हो गये। जो कहीं मुख्य मार्ग पर तो कहीं बिजली के तारों पर कहीं टीनसेड पर गिरे पड़े मिले हैं। जिसके चलते आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया, सड़कों पर पड़े पेड़ों के कारण  यातायात मार्ग बाधित रहा और लोग घन्टो पेड़ों की छंटाई होने तक इंतजार करते रहे। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों द्वारा पेड़ों को हटाने के बाद यातायात सामान्य हो सका, लेकिन गनीमत रही कि कहीं से भी कोई जान-माल का नुक़सान होने का समाचार अभी तक प्रकाश में नहीं आया।

रिपोर्टर : ऋषि तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.