बछलापुर में जन्मे एडवोकेट अखिलेश राय को अंतराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया

ललितपुर : ललितपुर के ग्राम बछलापुर में जन्मे एडवोकेट अखिलेश राय को अंतराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया उन्हें इण्टर नेशनल कॉन्सिल ऑफ जूरिस्ट (आईसी जे) लंदन की ओर से मेंबर चुना गया। यह प्रतिष्ठित सदस्यता उन्हें सन 2025 से 2030 तक प्रदान की गई। इंटर नेशनल कॉन्सिल ऑफ जूरिस्ट का मुख्यालय लंदन के बकिंघम पैलेस रोड पर स्थित है। संगठन ने अखिलेश राय को उनके कानूनी कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान दिया । प्रमाणपत्र में संगठन के अध्यक्ष डॉ, आदिश सी अग्रवाल के हस्ताक्षर है। जिसमें अखिलेश राय की उपलब्धियां की सराहना की गई अखिलेश राय ने इस सम्मान पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए एक महत्व पूर्ण गर्व का क्षण है। अधिवक्ता अखिलेश राय ने अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन करने के लिए कहा है कि हमआगे और मेहनत करने का संकल्प लेते है। एडवोकेट अखिलेश राय के परिवार सहित क्षेत्र एवं ग्राम वासियों ने इस उपलब्धियां पर हर्ष व्यक्त किया।। 

रिपोर्टर : संजय रजक 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.