महरौनी बाईपास गड्ढों में तब्दील,राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें

ललितपुर - महरौनी नगर को नगर सीमा टीकमगढ रोड से बानपुर रोड होते हुये जिला मुख्यालय को जोडने बाले मुख्य बाईपास मार्ग की हालत दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। हालात यह हैं कि बाईपास सड़क अब सड़क कम और गड्ढों का समुच्चय अधिक नजर आने लगी है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क की मरम्मत की मांग कई बार उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक न तो प्रशासन ने कोई संज्ञान लिया है और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया है। बारिश के चलते हालात और भी गंभीर हो गए हैं, क्योंकि गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रोजाना इस बाईपास से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, जिनमें यात्री बसें, एंबुलेंस और भारी वाहन भी शामिल हैं। खराब सड़क के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है और हादसों की संभावना बढ़ गई है। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके और कोई बड़ा हादसा न हो सके।

रिपोर्टर -  ऋषि तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.