1 करोड़ 67 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली

औरंगाबाद : भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने बिहार के 1 करोड़ 67 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देने और सौर ऊर्जा कक बढ़ावा देने के ऐतिसाहिक निर्णय के लिए एनडीए के नेतृत्व वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति धन्यवाद और आभार ब्यक्त किया है।पूर्व सांसद ने कहा कि यह निर्णय गरीब,मध्यम वर्ग और आम जनजीवन को सीधी राहत प्रदान करेगा और साथ ही अगले तीन वर्षों में सरकार के द्वारा सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर घरों की छतों अथवा सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जाएगा जिससे बिहार ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्चा राज्य सरकार करेगी और शेष के लिए भी सरकार उचित सहायता करेगी।यह फैंसला बिहार के हर नागरिक को सशक्त आत्मनिर्भर और हरित ऊर्जा युक्त भविष्य की ओर ले जाने वाला है।अभी कुछ दिन पहले पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया और फिर 125 यूनिट बिजली फ्री किया गया डबल इंजन की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ही कर सकती है।2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।इस निर्णय की सराहना करते हुए औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र एवं जिलावासियों,समाजसेवी,बुद्धिजीवि,एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष ब्यक्त किया है।

रिपोर्टर : रमाकांत सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.