NH 44 हाईवे पर ओवर ब्रिज का काम चलने की वजह से बाहन निकलने में हो रही दिक्कत

ललितपुर : ललितपुर से एक और बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहाँ पर NH 44 हाईवे पर ओवर ब्रिज का काम चल रहा है जिससे बाहन निकलने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पर रहा है जिससे आए दिन NH44 हाईवे पर घंटों लगा रहता है जाम जिससे आम आदमी ऑफिस जाने में लेट हो रहे हैं ऑर साथ में सड़क ख़राब होने के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है
रिपोर्टर : संजय रजक
No Previous Comments found.