शिव महापुराण कथा,में आज शिव श्राप और श्री नारद मोह का प्रसंग

ललितपुर – महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गौना में श्रावण मास के पावन अवसर आज श्री शिव महापुराण की सरस कथा श्रवण कराते हुए वृन्दावन से पधारे हुए प्रवक्ता पूज्य स्वामी श्री अभयेश्वर प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि इस घोर कलियुग में अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति का सबसे सरल और श्रेष्ठ साधन भगवान् शिव की कथा है जिसे श्रवण करने से बड़े-बड़े पापी भी पापों से मुक्त हो कर शिव लोक प्राप्त कर लेते हैं और महाराज जी ने केतकी पुष्प को भगवान् शिव श्राप की कथा तथा श्री नारद मोह का प्रसंग बहुत ही भाव के साथ सुनाया जिसे सुन श्रोता भाव में भर गये। दूसरे दिवस की कथा में श्रोताओं की अपार भीड़ ने भक्ति भाव में डूब कर भगवान् शिव के भजनों पर नृत्य किया। पुज्य महाराज जी के साथ पधारे हुए आचार्य दीपक दुबे जी, शिवम शास्त्री, रिंकू शास्त्री, कुलदीप अवस्थी (कीबोर्ड), मोहित सिंह (तबला) और विनीत त्रिवेदी (पैड) पर संगीत दे रहे हैं, कथा में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में यजमान सुखलाल कुशवाहा सहित अनेक ग्रामवासी व क्षेत्रीय श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा। कथा में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे!
रिपोर्टर - ऋषि तिवारी
No Previous Comments found.