तिवरया से चिताई से क्षर्र चौराहा तक सड़कें पिछले कुछ समय से बहुत खराब हालत में हैं

ललितपुर : जनपद ललितपुर के अंतर्गत ग्राम बरोदा डांग में माता मंदिर से तिवरया मुहल्ला तिवरया से चिताई  से क्षर्र चौराहा तक सड़कें पिछले कुछ समय से बहुत खराब हालत में हैं सड़कों में जगह जगह पर पत्थर बड़े बड़े और  गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। बारिश के दिनों में सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे स्थिति और भी खराब हो जाती है।  जिलाधिकारी महोदय इस समस्या पर विशेष रूप से ध्यान दें और सड़कों की मरम्मत के लिए शीघ्र कदम उठाएं

रिपोर्टर : संजय रजक 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.