रक्षाबंधन, चेहल्लुम एवम जन्मास्टमी पर्वों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील,

ललितपुर : रक्षाबंधन, चेहल्लुम और जन्माष्टमी जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से महरौनी कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह ने की, जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों, पत्रकारों एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारिगण शामिल रहे। बैठक में सभी पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, यातायात एवं आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। रक्षाबंधन के दौरान बाजारों में भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए गए। जन्माष्टमी पर्व को लेकर मंदिरों में सजावट, झांकियों और रात्रिकालीन कार्यक्रमों के मद्देनज़र पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने की बात कही गई। वहीं चेहल्लुम के अवसर पर जुलूस मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने, साफ-सफाई एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। कोतवाली प्रभारी ने सभी समुदायों से सौहार्द बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी समस्या होने पर तत्काल प्रशासन से संपर्क करें। बेठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, कृपाल, जयप्रकाश सेन, बालमुकुन्द, चक्रेश परिहार, बलराम कुशवाहा, नितिन यादव, रहबर अली,बरकत राइन, पुष्प प्रताप सिंह, दयाशंकर रजक, राजू पेंटर घनश्याम कुशवाहा, आजाद,सत्येंद्र पालीवाल सहित मीडिया से तहर सिंह, शैलेन्द्र नायक, लखपति यादव आदि सहित व्यापारीगण, जनप्रतिनिधि, नगर के धर्म गुरु, समासेवी व संभ्रात नागरिक उपस्थित रहे!

रिपोर्टर : ऋषि तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.